Kalpana Chawla Death Anniversary 2023:अंतरिक्ष पर जाने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला की आखिरी उड़ान

विश्व की महिलाएं धरती से आसमान तक अपने हुनर, काबिलियत का परचम लहरा रही हैं। भारतीय महिलाओं की बात करें तो राजनीति से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तक, कला क्षेत्र से लेकर खेल जगत जगत तक हर क्षेत्र में दमदार भूमिका में हैं। वर्तमान में महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने में इतिहास की कुछ दमदार महिलाओं की भूमिका अहम रही। आज हम चांद और मंगल ग्रह पर रहने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अंतरिक्ष में रहने के सपने दिखाने वालों में एक भारतीय मूल की एक महिला भी शामिल है। इस महिला का नाम कल्पना चावला है। कल्पना चावला पहली भारतीय मूल की महिला थीं, जिन्होंने अंतरिक्ष तक का सफर तय किया था। उनकी इस उपलब्धि से महज महिलाओं को प्रेरणा नहीं मिली, बल्कि भारत के लिए गौरव और विश्व के लिए ऐतिहासिक पल बन गया। 1 फरवरी को कल्पना चावला की पुण्यतिथि है। वर्ष 2003 में कल्पना चावला का निधन तब हुआ जब कोलंबिया स्पेस शटल उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और यान में सवार सभी अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई। 
कल्पना चावला का जीवन परिचय

हरियाणा के करनाल में 17 मार्च 1962 को कल्पना चावला का जन्म हुआ। उनके पिता का नाम बनारसी लाल चावला था और माता संज्योती चावला थीं। कल्पना सबसे छोटी थीं। उनकी शुरुआती शिक्षा करनाल में ही टैगोर बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई।

कल्पना चावला कितनी पढ़ी लिखी थीं
कल्पना चावला का बचपन से ही पसंदीदा विषय विज्ञान रहा था। वह एक फ्लाइट इंजीनियर बनना चाहती थीं। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कल्पना ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इस दौरान उन्हें नौकरी के ऑफर भी मिले। लेकिन वह आगे की पढ़ाई के लिए महज 20 साल की उम्र में अमेरिका चली गईं।
अमेरिका में पूरे हुए कल्पना चावला के सपने
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में कल्पना ने दाखिला लिया और दो साल की पढ़ाई के बाद एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की। उन्होंने वर्ष 1986 में दूसरी मास्टर्स डिग्री हासिल की। बाद में 1988 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी कर लिया। अब तक कल्पना ने तय कर लिया था कि उन्हें अंतरिक्ष पर जाना है। उनके पास अब कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी था और कल्पना एक सर्टिफाइड फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बन चुकी थीं। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के जान पियरे से शादी कर ली, जो खुद एक फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर थे।

नासा ने कल्पना को किया था रिजेक्ट
वर्ष 1993 में कल्पना चावला ने पहली बार नासा के लिए अप्लाई किया लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। 1995 में नासा ने कल्पना का चयन अंतरिक्ष यात्री के तौर पर किया। उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई और 1998 में अंतरिक्ष की पहली उड़ान के लिए कल्पना चावला को चुना गया। अपनी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान कल्पना चावला ने 372 घंटे बिताते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया और भारत का मान बढ़ाया।
दूसरी उड़ान में जीवन हार गईं कल्पना
अंतरिक्ष पर जाने वाली पहली उड़ान सफल होने के बाद वर्ष 2000 में दूसरी स्पेस यात्रा के लिए कल्पना का चयन किया गया। हालांकि मिशन तीन वर्ष की देरी से हुई और वर्ष 2003 में लांच किया गया। 16 जनवरी 2003 को कोलंबिया फ्लाइट STS 107 से उड़ान भरी। लेकिन 1 फरवरी 2003 को कल्पना का अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते ही टूट गया। इस दुर्घटना में मिशन में शामिल सातों लोगों की मौत हो गई, जिसमें कल्पना चावला भी शामिल थीं।
__________________________________________

William Shakespeare Said

YouTube

YouTube (formerly YouTube Spotlight) is YouTube's official YouTube channel for spotlighting videos and events on the platform. Events shown on the channel include YouTube Comedy Week and the YouTube Music Awards. Additionally, the channel uploaded annual installments of YouTube Rewind between 2010 and 2019. For a brief period in late 2013, the channel was ranked as the most-subscribed on the platform. As of December 2021, the channel has earned 32.6 million subscribers and 2.5 billion video views.
History
The YouTube channel was registered on Feb 1, 2005. On November 2, 2013, the YouTube channel briefly surpassed PewDiePie's channel, to become the most-subscribed channel on the website. The channel ascended to the top position through auto-suggesting and pre-selecting itself as a subscription option upon new user registration for YouTube. Throughout December 2013, the channel and PewDiePie struggled for the top position, but soon PewDiePie secured it on December 23, 2013.
Between 2010 and 2019, YouTube released an annual YouTube Rewind video through its Spotlight channel. All YouTube Rewind videos from 2012 to 2018 have surpassed 100 million views, while YouTube Rewind: The Ultimate 2016 Challenge surpassed 200 million views. YouTube Rewind 2010: Year in Review and YouTube Rewind 2011, however, have less than 10 million views each. The Ultimate 2016 Challenge became YouTube's fastest video to reach 100 million views, doing so in just 3.2 days. It is also the eighth most-liked non-music video of all time with over 3.40 million likes. On December 14, 2016, shortly after The Ultimate 2016 Challenge was released, the Spotlight channel surpassed 1 billion total video views.[6] On December 12, 2018, approximately 6 days and 10 hours after upload, YouTube Rewind 2018: Everyone Controls Rewind became YouTube's most-disliked video of all time, surpassing Justin Bieber's Baby. Shortly after, it also became the first YouTube video to reach 10 million dislikes, doing so in 6 days and 12 hours. Everyone Controls Rewind currently sits at 17 million dislikes. YouTube Rewind 2019: For the Record quickly garnered a notably negative like/dislike ratio as well, amassing 3.9 million dislikes in under 24 hours since its release on December 5, 2019.[citation needed] It is currently the third most disliked YouTube video with over 8.8 million dislikes.
#YouTube Nation

✏️@Bhanu Kr____

पीएम कुसुम योजना : सिंचाई की समस्या होगी दूरी, सोलर पंप पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी

किसानों को सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
⬇️
कृषि के क्षेत्र में लगातार आ रही नई चुनौतियों को देखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के हित में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाता है। पीएम कुसुम योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी सहायता मिलती है। इसी क्रम में झारखंड सरकार ने राज्य में कृषि की अपार संभावनाओं को देखते हुए किसानों को खेती-बाड़ी में सिंचाई से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट दिया जा रहा है। अब राज्य के किसानों को सिंचाई से संबंधित समस्या नहीं होगी, क्योकि राज्य के किसानों को योजना के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप दिया जाएगा। किसान को बस 10 प्रतिशत राशि देनी होगी। इस योजना का लाभ उठाकर किसान बेहतर उत्पादन कर सकते हैं। साथ ही अपनी कमाई को बढ़ाकर अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं, तो आइए ट्रैक्टरगुरू की इस पोस्ट के माध्यम से झारखंड के किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत मिलने वाले लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

सोलर पंप पर 90 प्रतिशत सब्सिडी 
कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गयी है। इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने में आने वाले खर्चे की कुल लागत का 90 प्रतिशत व्यय सरकार द्वारा वहन की जाएगी। शेष 10 प्रतिशत लागत का वहन स्वयं किसानों द्वारा किया जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेंगे। 30 प्रतिशत तक ऋण की सुविधा बैंकों द्वारा दी जाएगी। कृषि निदेशालय झारखंड द्वारा किए गए ट्विट के मुताबिक किसान इस संबंध में किसी प्रकार की जानाकारी हासिल करना चाहते हैं या शिकायत करना चाहते हैं, तो किसान कॉल सेंटर के निःशुल्क नम्बर 1800123136 पर कार्य दिवास सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक कॉल कर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 
सोलर पंप किसानों की आय का साधन बनेगा
सौर ऊर्जा के प्रति शहरी लोगों में तो अब रुझान बढ़ने लगा है, मगर किसानों में पिछले तीन-चार सालों में आई जागरूकता ने उन्हें बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की राह दिखा दी है। प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) के अंतर्गत किसानों के खेतों में अब बिजली पैदा हो रही है। सोलर पंप किसानों की आय का साधन बनेगा। सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली का उपयोग सिंचाई करने के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली को विद्युत वितरण ग्रिड को बेच सकेंगे। जो उनके कमाई का दूसरा साधन बनेगा। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। योजना के तहत किसान अपने खेतों में सोलर पंप सेट लगा सकते हैं। किसान सोलर पंप सेट को बंजर जमीन पर भी लगा सकते हैं। सोलर पैनल 25 वर्षों तक चलेगा और इसका रखरखाव भी बहुत ही आसानी से किया जा सकेगा।

ग्रिड से जुड़ी बिजली पर नही रहना होगा निर्भर
पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के किसानों को खेती-बाड़ी में सिंचाई की सुविधा देने के लिए सोलर पंप का लाभ मिलेगा। किसानों को कृषि कार्यों के लिए ग्रिड से जुड़़ी बिजली पर निर्भर रहने से राहत देगा। योजना के तहत राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। सोलर पैनल किसानों के खेतों में स्थापित किए जाएंगे जिससे वह अपने आईपी सेट के लिए बिजली पैदा करने में मदद मिल सके। पीएम कुसुम योजना से ग्रामीण किसानों को काफी फायदा होगा। क्योंकि कई बार ग्रिडी से जुड़ी बिजली के इंतजार में किसान सही समय पर सिंचाई का कार्य नहीं कर पाते हैं। साथ ही सिंचाई के लिए उन्हें डीजल पर अधिक खर्च करना पड़ता है। झारखंड के किसानों को अब सिंचाई से संबंधित समस्या नहीं होगी, क्योंकि राज्य के किसानों को पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप का लाभ दिया जा रहा है। जिससे किसान समय पर सिंचाई कर पाएंगे।

सोलर पंप के आवेदन हेतु नियम, शर्ते एवं दिशा-निर्देश 
यह आवेदन कृषि भूमि की सिंचाई के लिए है। सोलर पम्प स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जिसमें भारत शासन व झारखंड शासन द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ एक परिवार में एक ही व्यक्ति को मिलेगा। योजना के लिये राज्‍य के वे सभी कृषक पात्र होंगे, जिनके पास कृषि हेतु विद्युत कनेक्‍शन नहीं है।

सहकारी समितियां, पंचायत, किसानों का समूह, किसान उत्पादन संगठन एवं जल उपभोगता एसोसिएशन सोलर पम्प संयंत्र की स्‍थापना के लिये आवेदक कर सकते है।

कृषक के पास सिंचाई का स्थाई स्त्रोत होना चाहिए एवं सोलर पम्प हेतु वांछित जल संग्रहण ढाँचे की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था या उपयोग होना चा‍हिए।

सोलर पम्प सब्सिडी हेतु जरूरी दस्तावेज
प्रधामंत्री कुसुम योजना का आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के रूप में 

▶️आधार कार्ड

▶️पहचान पत्र 

▶️बैंक खाता पासबुक 

▶️भूमि के दस्तावेज, 

▶️पासपोर्ट साइज फोटो

▶️राशन कार्ड

▶️पंजीकरण की कॉपी 

▶️ऑथोराइजेशन लेटर 

▶️चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में) 

▶️मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी।

सोलर पम्प सब्सिडी पर लेने के लिए यहां करें आवेदन
झारखंड का कोई भी किसान जो कुसुम योजना का लाभ लेना चाहते है, उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। 

इसके लिए आवेदक किसान को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाना होगा। 

योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद योजना का होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर योजना संबंधित सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।

दिशा-निर्देशों के माध्यम से आपको पंजीकरण करने में सहायता मिलेगी। 

होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प पर ✔️क्लिक करें।

इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें, फिर मांगी गयी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
PM Kusum Yojana FAQ’s
PM Kusum Yojana क्या है ?
PM Kusum Yojana के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गयी है।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?
प्रधानमंत्री कुसुम योजना देश का सभी किसान आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं ?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, अद्यतन फोटो पहचान पत्र, राशन कार्ड पंजीकरण की कॉपी, ऑथोराइजेशन बैंक खाता पासबुक, भूमि के दस्तावेज, मोबाइल नंबर आदि।
अधिक जानकारी के लिए कॉल करे-1800 180 3333
__________________________________________
📝The ultimate goal of farming is not the growing of crops, but the cultivation and perfection of human beings.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

  

विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य | Science Facts in Hindi

Science Facts in Hindi : दोस्तों विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके बारे में जितना पढ़ा जाए, उतना कम है। विज्ञान के द्वारा ही हमें वस्तुओं के सिद्धांत और उनके गुणों के बारे पता चलता है।

हमारे ब्रह्मांड में विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे मजेदार और आश्चर्यजनक रोचक तथ्य है जिनको इससे से पहले आपने ना ही पढ़ा होगा और ना ही सुना होगा।

तो आइए पढ़ते है इस पोस्ट में विज्ञान के मजेदार रोचक तथ्यों के बारे में, जो की काफी रोचक, मजेदार, दिलचस्प और हैरान कर देने वाले है।
1.आपको जानकर हैरानी होगी कि आकाश से गिरने वाली बिजली का तापमान सूर्य के तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है।

2.बृहस्पति ग्रह इतना बड़ा होता है कि उसमे सौरमंडल के सारे ग्रह समा सकते है।
3.एक शौध के अनुसार धरती पर 80% जंगल नष्ट हो चुके है और अभी भी लोग इनको नष्ट करने में लगे हुए है।

4.एक हाथी में गर्भकाल का समय लगभग 22 महीनों का होता है।

5.इंसान ही एकमात्र ऐसा जानवर है जो मसालेदार भोजन का आनंद लेता है।
6.ओक्टोमोस धरती पर मौजूद एकलौता ऐसा जीव है जिसके पास तीन दिल होते है।

7.क्या आप जानते है कि गरम पानी ठंडे पानी के मुकाबले ज्यादा भारी होता है।

8.हर साल बिजली का करंट लगने से लगभग 1000 लोगों की मृत्यु होती है।

9.आकाश से गिरने वाले बारिश के पानी में विटामिन बी 12 पाया जाता है जो की हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है।

10.एक वैज्ञानिक सर्वे के अनुसार पृथ्वी की आयु 4 से 5 बिलियन वर्ष है, सूर्य और चंद्रमा की भी करीब इतनी ही आयु है।
11.एक कुत्ते की गंध सूंघने की क्षमता इंसानों की तुलना 1000 गुना ज्यादा होती है।

12.काली मकड़ी संभोग करने के बाद नर मकड़ी को खा जाती है।
13.क्या आप जानते है कि सूर्य के प्रकाश को धरती पर पहुंचने में 8 मिनिट और 20 सेकंड लगते है।

14.जब चाँद आपके एकदम सिर के ऊपर होता है तो आपका वजन थोड़ा सा कम हो जाता है।

15.सभी पक्षियों में उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो नीले रंग को देख पाता है।
16.आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बतख अपने सर को हिलाये बिना कभी चल नही सकती है।

17.शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कई हजार वर्षों तक खराब नही होता है और खाने योग्य भी रहता है।
18.हमारे शरीर की त्वचा हमारी पूरी लाइफ में लगभग 900 बार बदलती है।

19.हम अपनी लाइफ के लगभग पच्चीस साल सोने में ही गुजार देते है।

20.ऐसा माना जाता है कि अगर आप एक सिगरेट पीते है तो आपकी लाइफ के 11 दिन कम हो जाते है।
21.हमारे शरीर की सबसे ज्यादा ताकतवर मांसपेशी जीभ है।

22.आपको जानकर हैरानी होगी कि हाथ की उंगुलियों के नाखूनों की तुलना में पैरों के नाखुन कम बढ़ते है।
23.जब बच्चे का जन्म होता है तो उसमें 300 हड्डियां होती है और जब वह जवान होता है तो उसमे केवल 206 हड्डियां रह जाती है।

24.अगर आप दिन में सोते है और सपने देखते है तो ऐसे में आपके दिमाग विकास होता है।

25.आप को जानकर हैरानी होगी कि धरती पर हर साल लगभग 76 लाख लोगों का बोझ बढ़ जाता है।
26.दुनिया के पूरे धरातल पर लगभग एक तिहाई धरातल रेगिस्तान से घिरा हुआ है।

27.क्या आप जानते है कि सूर्य आकार धरती के आकार से लगभग 13 गुना ज्यादा बड़ा होता है।
28.आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अगर चंद्रमा नही होता तो धरती पर दिन लगभग 6 घंटे का होता।

29.पूरी दुनिया में इस धरती पर कहीं न कहीं पर 10 से 20 ज्वालामुखी हमेशा फटते है।

30.ब्रह्मांड के पूरे सौरमंडल में धरती ही एक ऐसा ग्रह है जहाँ पर सूर्यग्रहण होता है।
31.हमारा दिमाग हमारे शरीर में मौजूद कुल ऑक्सीजन का 20% उपयोग करता है।
32.विज्ञान के वैज्ञानिकों के अनुसार हमारी एक आंख मजबूत और एक आंख कमजोर होती है।

33.मेंढ़क ज्यादातर पानी में ही रहते है लेकिन फिर भी वो पानी अपने मुंह से नही पीते है बल्कि वे पानी को अपनी त्वचा के द्वारा अवशोषित करते है।

34.सभी स्तनपायी जीव जंतुओं में मादा स्तनपायी नर से ज्यादा दिन तक जीवित रहती है।

35.हमारी धरती पर दिन और रात को अलग करने वाली रेखा टर्मिनेटर कहलाती है
36.आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धरती पर जितना वजन मनुष्यों का है उतना ही वजन चिट्टियों का भी है।
37.इस दुनिया में पहला परमाणु बम वर्ष 1945 में बनाया गया था जिसका नाम The Gadget था।

38.क्या आप जानते है कि कांच भी सड़ता है और इसको सड़ने में लगभग चार हजार साल लगते है वहीं प्लास्टिक को सड़ने में 450 वर्षों का समय लगता है।

39.आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम इंसानों की तरह पेड़ पौधे भी अपने भाई बहनों को पहचानते है और उनका ध्यान रखते है।

40.चांद पर बने अंतरिक्ष यात्रियों के पैरो के निशान वहां पर लगभग 100 मिलियन वर्षों तक रह सकते है क्योंकि चांद पर अपना कोई वायुमंडल नही है।
41.पूरी दुनिया मे सबसे पुराना जीवित वृक्ष कैलिफोर्निया में है, जो 4,843 वर्ष पुराना है।

42.विज्ञान के अनुसार घास फुस के कचरे से मीथेन गैस बनाई जाती है जिसका उपयोग बिजली बनाने में कर सकते है।

43.पृथ्वी पर 80,000 तरह की पौधों की खाद्य प्रजातियाँ है, जिनमें से हम केवल 30 ही खाते है।

44.एक स्वस्थ इंसान का दिल अपने पूरे जीवनकाल में लगभग 15 लाख बैरल रक्त पंप करता है जो कि 200 तेल के ट्रेन टैंकरों को भरने के लिए पर्याप्त है।

45.आपको जानकर हैरानी होगी कि एक गिलास पानी में जब मुट्ठी भर नमक डाला जाता है तो गिलास में पानी का स्तर नीचे हो जाता है।
46.क्या आप जानते है कि अपने पूरे जीवनकाल में औसतन एक व्यक्ति पूरी दुनिया के तीन चक्कर के बराबर दूरी पैदल चलकर तय करता है।

47.एक औसत व्यक्ति अपने जीवन के प्रत्येक वर्ष में गलती से 430 कीड़े खाता है।

48.आपको जानकर हैरानी होगी कि जब हम सो रहे होते है तो हमें गंध का पता नही चलता है।

49.एक व्यक्ति एक वर्ष में लगभग 15,000 बार सपने देख सकता है।

50.ऑपिरोफिन एक दर्द निवारक दवा है जो हमारे लार में मौजूद होता है, यह अफ़ीम की तुलना में छह गुना अधिक मादक होता है।
51.सूर्य के प्रकाश को धरती तक पहुंचने के लिए 8 मिनट 17 सेकंड का समय लगता है।

52.हर वर्ष 5 में से 4 लोग इबोला वायरस से पीड़ित होने की वजह से मर जाते है।

53.हमारे पूरे ब्रह्मांड में लगभग 100 अरब आकाशगंगाएं है।

54.क्या आप जानते है कि हाथ मिलाने से इतने कीटाणु ट्रांसफर होते है जीतने की चूमने से भी नही होते है।
55.आपको जानकर हैरानी होगी कि भूकंप की वजह से पानी सोने में बदल जाता है।
56.हमारे दिमाग पर शराब के नशे का असर होने में सिर्फ 6 मिनट का समय लगता है।

57.क्या आप जानते है कि मधुमक्खियों को बम खोजने के लिए भी ट्रेन किया जा सकता है।

58.क्या आप जानते है कि एक बांस का पेड़ 24 घंटे में 3 फुट तक बढ़ सकता है।

59.क्या आपको पता है अगर एक दिन सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पड़े तो पूरी पृथ्वी पर बर्फ जम जायगी।

60.पृथ्वी पर अब तक जितनी प्रजातिया रह चुकी है उनमे से 99% विलुप्त हो चुकी है।
__________________________________________
✏️ Bhanu Kr__
Sandhya, Post-Davankara PS-Bishunpura Dist-Garhwa JHARKHAND 

Albert Einstein

Albert Einstein , (born March 14, 1879, Ulm, Württemberg, Germany—died April 18, 1955, Princeton, New Jersey, U.S.), German-born...